AIMIM के टिकट के दावेदारी को लेकर प्रत्याशियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.जिससे AIMIM के पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमाम के खिलाफ और आदिल हसन यूथ अध्यक्ष बिहार इश्तियाक पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.बताते चलें कि कसबा विधानसभा क्षेत्र की महिला प्रत्याशी कंचन देवी पिछले एक साल से AIMIM की प्रखंड अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थी.
उनको पार्टी का टिकट नही देने पर अमौर से गुलसन आरा ने कहा कि पार्टी की तरफ से {ओवैसी साहब} ने जब ये ऐलान कर दिए है कि सभी साफ छवि वाले प्रत्याशी को और बिना लेनदेन के ही टिकट दिया जाए तो फिर बिहार प्रेदश अध्यक्ष अख्तरुल ईमाम पूर्णियाँ में मोटी रकम की मांग क्यों कर रहे है और साफ छवि के प्रत्याशी को पार्टी से टिकट नही देकर पैसे वालों को टिकट बेच रहे है.जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है.
उनका कहना है कि AIMIM में भी टिकट खरीद फरोख्त का धंधा होने लगा है.जिससे AIMIM की छवि खराब हो रही है.जिसके कारण कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए पार्टी का चुनाव चिन्ह पतंग छाप को जला दिया एवं पुतला दहन विरोध प्रदर्शन किया गया.