जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश उर्फ पप्पू यादव को अघोषित रूप से नजरबंद कर दिया गया है,और इनके सारे गतिविधियों पर पटना जिला प्रशासन ने रोक लगा दिया है। पप्पू यादव ने नजरबंदी के विरोध में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ आज अपने आवासीय कार्यालय पर सत्याग्रह कार्यक्रम शुरू कर दिया है। खबर है कि पप्पू यादव अपने समर्थकों के संग थाली पीट रहे हैं और सरकार को घेर रहे हैं ।0020
जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद,प्रदेश अध्यक्ष रधुपति सिंह ,राष्ट्रीय महासचिव अकबर अली परवेज, महताब खान, प्रदेश प्रधान महासचिव सूर्य नारायण साहनी ,प्रदेश महासचिव निरंजन कुमार यादव ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विमल कुमार महतो, पटना जिला पूर्वी अध्यक्ष नवल किशोर यादव, महानगर अध्यक्ष दिलीप कुमार, युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू दानवीर ,ईशा यादव ,पटना जिला महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रेनू जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के नेता और पदाधिकारी उपस्थित है ।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि पप्पू यादव की नजरबंदी के विरोध में पार्टी की ओर से आज पटना सहित राज्य भर में विरोध प्रदर्शन में मशाल जुलूस निकाला जाएगा । इनके अघोषित नजर बंदी पर पार्टी नेताओं ने कहा कि बिहार तथा देश से लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास चल रहा है इसका हम लोग हर स्तर पर विरोध जारी रखेंगे और इसके विरुद्ध 19 तारीख को बिहार बंद और मजबूती से होगा ।