बिहार में जारी चुनावी दौर (Bihar Election 2020) के बीच एक ही सीट से दो चेहरों को पार्टी का सिंबल देने का मामला सामने आया है. मामला जिले के गौराबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ा है जहां गौराबौराम की सीट पर एक ही पार्टी से दो नेताओं ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है. इस मामले के तूल पकड़ते ही एनसीपी के उम्मीदवार ने जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के बैनर तले बाद मे नामांकन दाखिल करनेवाले उम्मीदवार का नामांकन को रद्द करने की मांग की है. इसको लेकर एनसीपी ने चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत भी की है, हालांकि अब देखना है कि इस शिकायत के बाद निर्वाचन पदाधिकारी क्या निर्णय लेते है जो बेहद अहम होगा.
दरअसल पूरा मामला दरभंगा के गौराबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का है जहां सबसे पहले विशम्भर यादव ने जन अधिकार पार्टी के सिम्बल पर अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद इसी सीट ने पूर्व विधायक डॉक्टर इज़हार अहमद ने भी जन अधिकार पार्टी के सिम्बल से नामांकन पर्चा दाखिल किया. एक ही सीट से एक ही पार्टी के दो उम्मीदवार के नामांकन होने की सूचना मिलते ही NCP के उम्मीदवार तमन्ना खान ने इसकी लिखित शिकायत निर्वाचन पदाधिकारी से की बल्कि बाद में नामांकन किये गए जन अधिकार पार्टी के नेता इज़हार अहमद के नामांकन को रद्द करने की भी मांग की है.