प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) के सीएम पद के उम्मीदवार राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को मधेपुरा विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। तबीयत खराब रहने के कारण वे निर्वाची पदाधिकारी के सामने स्वयं उपस्थित नहीं हो सके। उनके प्रस्तावक प्रो. अभय कुमार और डॉ. अशोक कुमार ने दो अलग-अलग सेट में पप्पू यादव का नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी को सौंपा। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि तबीयत खराब होने के काराण राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव पीएमसीएच में भर्ती थे। इस कारण उन्होंने पीएमसीएच में ही शपथ ली।
मालूम हो कि पप्पू यादव के नामांकन को लेकर सोमवार को अटकलों का बाजार गर्म रहा था। चर्चा यह भी हो रही थी कि वे पूर्णिया से नामांकन करेंगे। लेकिन पप्पू यादव के मधेपुरा सीट से नामांकन किए जाने के बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया। पप्पू यादव के नामांकन करने से मधेपुरा का चुनावी तापमान हाई होने की संभावना है।