आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष बचे है. इसके मद्दनेजर सभी राजनीतिक पार्टियाँ तैयारियों में जुट गयी है. बिहार के सभी विधानसभा सीटों पर अब जोड़ तोड़ शुरू हो गयी है. सीट शेयरिंग को लेकर भी पार्टियों के बीच विमर्श होने लगा है. ऐसे में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने बड़ा एलान किया है.
बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक आते जा रहा है और इस बीच पप्पू यादव की पार्टी जाप ने अब बड़ा ऐलान किया है। दरअसल जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शुक्रवार को अपने पटना आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है और उन्होंने ऐलान करते हुए कहा है कि बिहार की 150 विधानसभा सीटों पर जाप अकेले चुनाव लड़ेगी।
वहीं अगर अन्य सीटों की बात करें तो उस पर जाप के साथ जो पार्टियां गठबंधन में रहेंगी, वह चुनाव लड़ेंगी। हालांकि इस दौरान पप्पू यादव ने एक और बड़ी बात कही है, उन्होंने कहा है कि पटना की सभी सीटें पर उनकी पार्टी जन अधिकार पार्टी ही चुनाव लड़ेगी। इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी महिलाओं को 30 सीट देगी, जबकि 85 सीटों पर युवा उम्मीदवार होगें। वहीं उन्होंने कहा कि जाप पार्टी किसी भी आपराधिक छवि के लोगों को टिकट नहीं देगी।
बता दें आपको कि लगातार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पप्पू यादव तैयारी कर रहे हैं और इस बीच उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया है। बता दें आपको कि दूसरी पार्टियां भी इस वक्त चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं और लगातार पार्टियों की बैठक चल रही हैं, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने अपनी सीटों को लेकर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन बिहार में सबसे पहले अपनी सीटों में की घोषणा करने वाली पार्टी जाप बनी है। जिसने यह ऐलान किया है कि वह 150 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और बाकी बची 93 सीटों पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे।