जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पटना के मंदिरी इलाके में घर घर जाकर लोगों के लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पप्पू यादव ने लगभग 400 घरों में जाकर मास्क और साबुन वितरित किया। पप्पू यादव ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि घरों से बाहर न निकलें, साबुन से हाथ धोएं और साफ़ सफाई का ख्याल रखें।
बिहार में कोरोना से हुई पहली मृत्यु और एक अन्य मामले के बारे में हुए पप्पू यादव ने कहा कि अब तक लगातार सरकार यह बयान दे रही थी कि बिहार में कोई मामला नहीं हैं। लेकिन आज के मौत के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस मामले में लापरवाही हुई है और इसकी जांच होनी चाहिए।
पप्पू यादव ने सरकार से आग्रह किया कि सरकार निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम से बात करें और उन्हें कोरोना प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए तैयार करें साथ ही निजी अस्पतालों की जिम्मेदारी भी तय करें।