जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे है। बिहार के अलग-अलग जिलों में भी पार्टी के कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। किंतु अब पप्पू यादव वापस बिहार लौटना चाहते ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई जाए सकें। इसके लिए उन्होंने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक चिट्ठी लिखकर बिहार आने की अनुमति मांगी।
जाप अध्यक्ष ने चिट्ठी में लिखा कि, “पार्टी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पिछले तीन हफ्तों से भूखे, गरीबों, मजदूरों, छात्रों और बुजुर्गों को सहायता पहुंचा रहे हैं। इस मानवता बनाम महामारी महायुद्ध में मैं अपने लोगों के साथ खड़ा होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं।”
आगे उन्होंने लिखा कि, “इस विकट परिस्थिति में बिहार के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए हमें युद्धस्तर पर कार्य करने की जरूरत हैं।”