लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दिया है। पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए बढ़ाया गया है ।
इस बात को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पुर्व सांसद पप्पू यादव मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं । अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर बाबा रामदेव को खरी खोटी सुनाते कहा कि, आपने तो कहा था कि मोदी राज में तेल की कीमत 30-40रूपये हो जाएगी लेकिन अब आपकी आत्मा क्या मर गई है । उन्होकने कहा कहीं आपको ये डर तो नहीं कि ये सरकार आपको सलवार पहन कर भागने का भी मौका नहीं देगी ।
बाबा रामदेव कहां हो आप?
आत्मा शरीर में है या निकल गयी?
कहां गया मोदी सरकार में 35-40 रु/ली डीजल-पेट्रोल मिलने का वादा!आपके आराध्य की सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर फिर टैक्स 10-13रु. बढा दिया। कब धरना पर बैठोगे आप?
या, डर है यह हुक्मरान सलवार पहन भागने का भी मौका नहीं देगा!
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 6, 2020
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इस समय क्रूड की कीमतों में तेज गिरावट चल रही है । फिर भी देश में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है ।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L