आज राजधानी दिल्ली में सैकड़ों मजदूर सड़क पर उतर आएं । वे लोग बिहार जाने की जिद कर रहे थे लेकिन सरकार के पास संसाधन नहीं था । बैचेन जनता पप्पू यादव से मिलने की जिद करने लगे । भीड़ इतना ज्यादा था कि पुलिस भी परेशान हो गया ।
ऐसे में दिल्ली पुलिस ने पप्पू यादव से अनुरोध किया कि आप ही भीड़ को समझा सकते हैं, प्रशासन की मदद कीजिये । पप्पू यादव ने उनके अनुरोध को स्वीकार किया और उग्र हुए मजदूर भाइयों को अपने सेवा के दम पर समझा बुझा कर वापस भेजा ।
नीतीश जी, PMसाहब
यह विश्वास का रिश्ता,भरोसे का संबंध है। पप्पू यादव मिट जाएगा,लेकिन इन लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं होने देगा।
काश!आपलोग विश्वास के लायक बचे होते!
मज़दूर साथी बेचैन थे,दिल्ली पुलिस को कुछ नहीं सूझा, मेरे पास आई।मैंने अपनी सेवा के साख के दम पर उन्हें मना लिया। pic.twitter.com/1NUjFZgL6x
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 6, 2020
उन्होने कहा कि अगर सरकार आप लोगों को भेजने का प्रबंध नहीं करती है तो हम खुद आप लोगों को अपने पैसे से भेजेंगे । आप लोग चिंता मत कीजिये । खाना-पानी की दिक्कत हो तो बेझिझक हमसे कहिये । पप्पू यादव के आश्वासन पर सभी लोग समझ गएं और अपने अपने घरों को चले गएं ।
बता दें कि लॉकडाउन के शुरूआती दिनों से ही पप्पू यादव जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं और उन्हे हर संभव मदद पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L