जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव बुधवार को सरैया व पारू के बाढ़ पीड़ितों से मिले। उन्होंने कहा कि सरकार एक दिन तिरपाल में रहकर देखे तो बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा समझ में आएगी।
सरैया प्रखंड के गिंजास पंचायत में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों का जायजा लिया। वे स्वयं बाइक से पूरे पंचायत में घूम घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे थे और पीड़ित लोगों से उनकी परेशानी जान रहे थे। इससे पहले दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सरैया में पप्पू यादव के काफिले का स्वागत किया। चौक पर लगी स्व. विरेन्द्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वे गिंजास पंचायत भवन पर पहुंचे। पंचायत भवन पर पप्पू यादव को स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी दिनों से पूरा पंचायत बाया व झाझा नदी के पानी में डूबा हुआ है, लेकिन अबतक कोई सरकारी सुविधा नहीं मिली है।
वहीं पारू इलाके का भ्रमण करने के बाद कमलपुरा गांधी स्वराज आश्रम परिसर में कहा कि किसानों का ऋण माफ करते हुए बाढ़ पीड़ितों को 15 हजार रुपये सरकार को देना चाहिए। मौके पर रानू नीलम शंकर, जिलाध्यक्ष प्रमोद राय, अनुराधा सिंह, चन्द्रभूषण साह, मुखिया मो. इदरीश, रामबाबू यादव, राजेश मालाकार, राकेश यादव आदि भी थे।