जनाधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव इस समय दिल्ली में हैं और बिहार के मज़दूरों और छात्रों के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं ।
उन्होंने इसके लिए फेसबूक पेज पर कई कैम्पेन भी चला रखा है । आज इसी कड़ी में ट्वीटर पर उन्होंने हैशटैग #मज़दूर_की_आवाज़ के नाम से एक कैम्पेन चलाया है, जिसमें उन्होंने मज़दूरों के हक़ के लिए लोगों को आवाज़ उठाने की अपील की है, पप्पू यादव ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है –
कल सुबह 10 बजे बिहार के गरीब और लाचार मजदूर के लिए आवाज उठाएं।
अपने-अपने घरों के बाहर खड़े हो, हमारे मज़दूर साथियों के लिए एकजुटता प्रदर्शित कीजिए। दिखाएं कि आप में इंसानियत जिंदा है। सरकार को उसकी औकात दिखाएं!
#मजदूर_की_आवाज
उन्होंने अपील की है की पूरे भारत में आप कहीं भी हो अपने घरों के आगे निकल कर अपील जरूर करें । उन्होंने आगे लिखा है कि –
आज इस मुल्क में मज़दूर क्यों मजबूर?
उन्होंने अपनी मेहनत भारत को संवारा भरपूर!
फिर भी आप सब क्यों हैं उनसे इतने दूर-दूर?
आएं हम सब #मज़दूर_की_आवाज बनें जरूर!