पप्पू यादव आजकल बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर है । बिहार में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है । लेकिन कोरोना के डर से सभी नेता अपने अपने घरों में बैठे में है । ऐसे समय में एक मात्र पप्पू यादव ही ऐसे नेता है जो आम जनों के बीच जाकर उनका दुख सुख बांट रहे हैं ।
इसी क्रम में कल पप्पू यादव मोतिहारी गएं । वहां बाढ़ में फंसे लोगों की स्थिति देखकर स्थानीय जनप्रतिनिधी समेत नेताओं में जमकर भड़के । उन्होने कहा कि बिहार में बाढ़ नेतओं की नाजायज औलाद हैं । बाढ़ आती है तो नेता लोग बाढ़-बाढ़ करने लगते हैं, चली जाती है तो सब भूल जाते हैं । असल में बाढ़ लूट खसोट का एक बहुत बड़ा स्त्रोत बन गया है इन नेताओं के लिये ।
हरेक साल बाढ़ के नाम पर इन नेताओं को एक मोटी रकम का मुनाफा होता है । पैसे की बंदरबांट होती है । योजनाओं के नाम पर खजाने खाली होते हैं लेकिन गरीब जनता को कुछ नहीं मिलता । उन्हे अगले साल फिर बाढ़ का मुकाबला करना पडता है ।