जाप सुप्रीमो सह पुर्व सांसद पप्पू यादव आज सुशांत सिंह राजपुत के पटना स्थित आवास पर उनके परिवार से मिले और उन्हे सांत्वना दी । बातचीत के क्रम में सुशांत सिंह राजपूत के पिताजी ने बताया कि खुदकु’शी जैसी कोई बात नही है । उनके बेटे को किसी प्रकार का कोई टें’शन नहीं था । मौ’त से पहले भी उनकी उनसे दो घंटे तक बात हुई थी । वो काफी खुश नजर आ रहे थे ।
उनके पिताजी ने कहा कि वह इस पुरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं । पप्पू यादव ने भी खुद उन्हे भरोषा दिलाया कि इस मामले की सीबीआई जांच करवा कर रहेंगे । सुशांत सिंह राजपुत बिहार के गौरव थे, वो आत्मह’त्या नहीं कर सकते । हमेशा मुस्कुराते रहने वाले सुशांत का यूं चले जाना दुख’दाई है । उनके परिवार से मिलकर भाव-विव्हल हो गया हूँ ।