लंबे अरसे से बिहार की सियासत में अपना लोहा मनवाने वाले पूर्व बाहुबली नेता और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह कोई ख़ास राजनैतिक जुगलबंदी नहीं बल्कि उनका एक मजाकिया ट्वीट है।
जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक) सुप्रीमो पप्पू यादव ने आज एक अजीबोगरीब ट्वीट किया है जिसे पढ़ कर आप सर पकड़ लेंगे। आप सोचने लगेंगे कि आखिर इतने बड़े नेता ने इस तरह की उलजुलूल बातें क्यों लिखी हैं। तो आइए थोड़ा पड़ताल करते हैं कि पप्पू यादव आखिरकार इस ट्वीट के जरिए कहना क्या चाहते हैं।
पहले बताते हैं कि पप्पू यादव ने आखिर लिखा क्या है?
पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि करोना का रामबाण उपचार,गदही का दूध पिएं 2 चम्मच 2 दिन पर 2 बारशर्तिया करोना गधे के सिर से सिंग की तरह गायब हो जायेगा। फिर उन्होनों अजीबो-गरीब टैग वर्ड भी इस्तेमाल किया है, कि #गदही_के_2चम्मच_दूध_से_करोना_छूमंतर।
तो क्या सचमुच गदही के दूध से कोरोना ठीक हो जाएगा तो इसका जवाब हम देंगे बिल्कुल नहीं।ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला पप्पू यादव से दरअसल ऐसा लिख कर पीएम मोदी पर अपनी खींझ उतारी है। इसके लिए हमें थोड़ा पीछे जाना होगा।
पीएम मोदी ने जिस दिन लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।तभी से पप्पू यादव उन्हें खूब कोस रहे हैं। पीएम के संबोधन के बाद तुरंत उन्होनें ट्वीट कर कह डाला कि पीएम साहब आप फर्जी गरीब हैं। आपको नहीं पता है पूरा देश में गरीबों को आटा नहीं मिल रहा है। आपको मोमबत्ती जलाने की पड़ी है।फिर उन्होनें लिखा जो प्रधानमंत्री आंगन, दलान, खेत-खलिहान भूल बालकनी की बात करे। समझ जाइये वह कितना बड़ा ठग है।
पप्पू यादव यहीं नहीं रूके उन्होनें लिखा प्रधानमंत्री जी,अफवाह वायरस करोना वायरस से अधिक तेजी से फैल रहा है।अफवाह वायरस को वही सबसे अधिक फैला रहे हैं,जिन्हें आप ट्वीटर पर फॉलो करते हैं। तबलीग प्रमुख के कुछ अनुयायी से अनजाने में करोना कुछ लोगों में फैला।जबकि आपके अनुयायी जानबूझ कर अफवाह बहुत तीव्र गति से फैला रहे हैं।
अब आप समझ गये होगे कि पप्पू यादव ने इस नये अंदाज में पीएम मोदी पर हमला बोला है। जिसमें वे कोरोना वायरस को भगाने के लिए अजीबो-गरीब उपचार बता रहे हैं। पप्पू यादव अपने बेबाक बयानबाजी के लिए अक्सर चर्चा में बने रहते हैं।