जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेुपरा के पुर्व सांसद नीतीश कुमार पर बमक गए हैं । वजह कुछ और नहीं मजदूरों वाली है । मजदूरों को लेकर पप्पू् यादव शुरू से ही सरकार को सुना रहे हैं । भागलपुर बस हमले के बाद वो ज्याैदा ही हमलावर हो गए हैं ।
पप्पूु यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए लिखा है कि नीतीश कुमार जिंदा मजदूरों की कद्र ही नहीं करते । उनके लिये एक रुपया भी खर्च नहीं करना चाहते हैं । लेकिन मजदूरों की मौत पर 4 लाख रूपये की घोषणा करके मजदूरों की लाश का सौदा कर रहे हैं । नीतीश कुमार पर धिक्कारर है ।
जिंदा मज़दूर को किराया के लिए एक हज़ार रुपया नहीं देंगे।
मरने पर चार लाख रुपये देकर उनकी लाश का सौदा करेंगे!छी! छी! धिक्कार है
बिहार में नीतीश सरकार है https://t.co/jwCV3A8A3c— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 19, 2020
मज़दूर मज़लूम पर अत्याचार
कब तक करोगे नीतीश कुमार?#अंधी_सरकार_लाचार_बिहार— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 20, 2020