पूरे देश में कोरोना ने तेजी से लोगों को अपने जद में लेना शुरू कर दिया है। कोरोना से अबतक देश में 54 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2000 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। बिहार में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। बिहार में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबिक 24 लोग संक्रमित हैं।
ऐसे में सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि कोरोना को फैलने से रोका जाए। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पटना एम्स के मेडिसीन हेड डॉ। रवि कृति ने लोगों को कुछ सलाह दिए हैं।
80 फीसदी कम हो सकता है कोरोना का संक्रमण
पटना एम्स के मेडिसीन हेड डॉ। रवि कृति ने बताया कि भारत में मास्क अभी कोरोना संक्रमित और उनका इलाज करने वाले के लिए जरूरी है। लेकिन एक बात यह भी है कि कोरोना के लक्षण विकसित होने से पहले किसी को पता नहीं चलता कि वो संक्रमित है या नहीं।ऐसे में अगर हर व्यक्ति मास्क लगाए रहे तो उसके खांसने पर वायरस तत्काल हवा में बाहर नहीं निकलेगा, और निकल भी गया तो सीधे आस-पास के लोगों की सांसों में नहीं पहुंचेगा।क्योंकि सभी ने मास्क लगा रखा होगा।
डॉक्टरों का मानना है कि खांसने या बोलने पर निकले वाले ड्रॉपलेट मास्क लगाए रहने की वजह से दूसरे व्यक्ति को अपने दायरे में नहीं लेता। इसलिए निश्चित तौर पर हवा में संक्रमण का खतरा बहुत कम हो जाता है।इसके साथ ही मास्क लगाए रहने पर हमारे संक्रमित हाथ भी डायरेक्ट नाक और मुंह को सीधा नहीं टच कर पाते। डॉक्टरों का कहना है कि मास्क का इस्तेमाल करे और अच्छे से वक्त वक्त पर हाथ धोएं और कोरोना का हराएं।