आज राजद का स्थापन दिवस है । जनता पार्टी से 1997 में अलग होकर इन्होने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की स्थापना की थी । आज इसी को मनाने के लिये तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को साइकिल चलाने की नसीहत दी । मकसद था पेट्रोल-डीजल के बढ़े कीमतों का विरोध करना । इसी के लिये आज 10 सर्कुलर आवाज से तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ साइकिल चलाकर पार्टी दफ्तर पहुंचे। दोनों भाई ने एक साथ सरकार पर हमला भी बोला। लेकिन प्रदेश कार्यालय पहुंचते ही तेज प्रताप का सारा उत्साह गायब हो गया। दरअसल स्थापना दिवस समारोह के मौके पर लगाए गए पोस्टर में लालू राबड़ी के अलावा केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर नजर आ रही है। पोस्टर से अपनी तस्वीर गायब देखें तेज प्रताप यादव और मुँह फुलाकर अचानक ही कार्यक्रम में शामिल हुए बगैर निकल गए।
आरजेडी के 24 स्थापना दिवस समारोह के लिए तैयार मुख्य मंच पर जो पोस्टर लगाया गया है उसमें लालू राबड़ी के साथ केवल तेजस्वी यादव नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप यादव को जैसे ही इस बात की खबर लगी वह कार्यक्रम में शामिल हुए। बगैर वहां से निकल गए जाने से पहले उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोला। लेकिन पोस्टर से आउट किए जाने के बाद तेज प्रताप ने वहां से निकलना ही बेहतर समझा। तेज प्रताप यादव ने फर्स्ट बिहार बातचीत की। तेजप्रताप ने कहा कि महंगाई से पूरा देश परेशान है। लोग परेशान है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार गरीबों को खत्म करना चाहती है। इसके कारण ही हमलोगों ने विरोध में साइकिल जुलूस निकाला। भ्रष्टाचार और घोटाला का पोस्टर लगाने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि आरोप तो नीतीश कुमार पर भी हत्या का लगा। उनको को जेल में होना चाहिए था। पोस्टर लगाने से जनता बहकाबे में आने वाली नहीं है।
नाराज है तेजप्रताप यादव
कुछ दिन पहले ही पार्टी में उनकी पत्नी ऐश्वर्या की चचेरी बहन करिश्मा राय आरजेडी में शामिल हुई थी। जिसके बाद तेजप्रताप यादव नाराज हो गए। तेजप्रताप ने कहा ट्वीट किया था कि मेरे जीवन बर्बाद करने वाले परिवार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसके बाद अपने ट्वीट को डिलिट कर लिया था।