पटना. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अल्बर्ट एक्का बिल्डिंग का एक हिस्सा थोड़ी देर पहले गिर गया. इस हादसे में मौके पर खेल रहे तीन बच्चे बिल्डिंग के मलबे में दब गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तीनों बच्चों को मलबे से बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी है.
इस हादसे को लेकर यही सूचना मिल रही है कि बिल्डिंग जर्जर हो चुकी थी. बिल्डिंग के आस पास कई बच्चे खेल रहे थे. जब यह हादसा हुआ तो वहां मौजूद 5 बच्चे इसकी चपेट में आ ग;s. ये भी बताया जा रहा है कि जिन बच्चों को निकाला गया है. उसमें से 3 बच्चों की हालत नाजुक थी. उन्हें तत्काल इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि पटना में भाजपा ऑफिस के ठीक पीछे अदालतगंज के अमरनाथ पथ पर ही यह अलबर्ट एक्का स्मृति भवन है. जो काफी पुराना हो चुका है. इसे साल 1984 में ही बनाया गया था.
किसी काम से पटना आने वाले पूर्व सैनिकों या वर्तमान सैनिकों के ठहरने की सुविधा के लिए इस बिल्डिंग का निर्माण किया गया था. फिर, यह भवन राज्य सरकार ने नागरिक परिषद को दे दिया गया.