बिहार का बिग बॉस कौन बनेगा, इसका फैसला आज होने जा रहा है. अभी तक आए रुझानों में एक बार फिर एनडीए सरकार बनती दिख रही है. 243 विधानसभा सीटों पर रुझान आ गए हैं. अब हर किसी को फाइनल नतीजों का इंतजार है. बिहार में मुख्य चुनाव अधिकारी एच. श्रीनिवासन के मुताबिक, इस बार करीब 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़ा है जिस वजह से राउंड बढ़े हैं. कुछ सीटों पर 24 राउंड में गिनती हो रही है, जबकि कुछ में 51 राउंड होना है. दोपहर साढ़े 12 बजे तक सिर्फ 20 फीसदी वोट गिना गया है, अंतिम नतीजा आने में शाम के 6-7 बज सकते हैं. अभी तक 80 लाख के करीब वोट गिने गए हैं, जबकि कुल वोटों की संख्या 4.10 करोड़ वोट है.
बिहार में कई सीटों पर 51 राउंड तक की गिनती हो सकती है, ऐसे में देर शाम तक नतीजे आ पाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआत में कई जगह वोटों की गिनती धीरे हो रही थी लेकिन अब रफ्तार पकड़ी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक करीब 99 सीटें ऐसी हैं जहां 2000 से कम वोटों का अंतर है. जबकि 54 सीटें ऐसी हैं जहां 1000 से कम वोटों का अंतर है, इसके अलावा 28 सीटों पर अंतर 500 से भी कम वोटों का है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अबतक करीब 16 फीसदी मतदान हुआ है.