बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक जमीन को मजबूत करने के लिए पोस्टर वॉर चल रहा है लेकिन इस लड़ाई में अब भाजपा ने अपना घटिया चेहरा दिखाना शुरू कर दिया है। सुशांत सिंह राजपूत का मामला बिहार में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग अब एक जंग में बदल चुकी है।
बिहार के पटना बीजेपी मुख्यालय में कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ ने एक स्टिकर लगाया है। जिसपर सुशांत सिंह राजपूत का फोटो है और साथ में लिखा है, “ न भूले हैं, न भूलने देंगे”!! इस स्टिकर से ये पूरी तरह से साफ हो गया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव बीजेपी इसी एजेंडे पर लड़ेगी।
बता दें, सुशांत राजपूत के मामले में सीबीआई की जांच चल रही है. शुक्रवार को ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद शनिवार को किला कोर्ट ने दोनों को 9 सितम्बर तक कस्टडी में रखने का आदेश दिया है. सुशांत के करीबियों से पूछताछ जारी है.