कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. ऐसे में बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली में फंसे हुए थे. तेजस्वी यादव पटना पहुंच गए हैं. तेजस्वी यादव को लेकर विरोधी लगातार हमलावर रहे हैं. तेजस्वी सोमवार को देर रात सड़क मार्ग से पटना पहुंचे हैं. तेजप्रताप ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के सड़क मार्ग से पटना पहुंचने के बाद दोनों भाइयों के बीच मुलाकात नहीं होपाई है. लेकिन तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरा अर्जुन आ गया है और अब मैं, मेरा अर्जुन मिल कर लड़ाई लड़ेंगे. तेजप्रताप ने यह भी कहा है कि कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए तेजस्वी यादव के साथ मिलकर रणनीति बनेगी. एक टीवी चैनल से बात करते हुए तेजप्रताप ने कहा है कि तेजस्वी के घऱ आने से पूरा परिवार खुश है.
तेजस्वी यादव के लंबे समय के बाद दिल्ली से पटना आने के बाद से जेडीयू ने तंज कसा है. जदयू नेता डॉ. अजय अलोग ने कहा है कि बड़े भाई से तेजस्वी यादव डर गए हैं. तेजप्रताप ने यह भी कहा है कि तेजस्वी नहीं है तो क्या मैं हूं न ऐसे में तेजस्वी कहीं इसी से तो घबरा कर पटना नहीं लौट आये हैं. वैसे आलोक ने तेजस्वी को पटना लौटने को लेकर बधाई दी है.