लालू प्रसाद की दिवाली और छठ इस बार भी जेल में ही कटेगी। चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत के लिए 27 नवंबर का इंतजार करना होगा। झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने के लिए सीबीआई ने अदालत से समय की मांग की। सीबीआई की ओर से बताया गया कि लालू प्रसाद के दावों पर वह जवाब दाखिल करेगी। इसके लिए उसे समय चाहिए।
सीबीआई के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने सीबीआई को 24 नंबर तक का समय दिया और सुनवाई 27 नवंबर को निर्धारित कर दी। इस दिन यदि लालू प्रसाद को जमानत मिलती है तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे।
आज हाईकोर्ट से लालू प्रसाद को जमानत नहीं मिलने और अगली तारीख मुकर्रर किये जाने के बाद बिहार की राजनीति तेज हो गई है।कोर्ट के इस आदेश के बाद जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। पूर्व सीएम मांझी ने कहा, तेजस्वी यादव जी, 9 नवम्बर वाला फैसला तो आज ही आ गया,और 10 नवम्बर का फ़ैसला भी जनता ने कर दिया है। ना 9 नवम्बर को लालू जी जेल से छूटेंगें और ना 10 नवम्बर को आपकी सरकार बनेगी।