बिहार में बीपीएसएससी द्वारा आयोजित बिहार दारोगा परीक्षा का फिजिकल अभी पटना के गर्दनीबाग में चल रहा है । आज अचानक से बीपीएसएससी के अधिकारियों ने एक तुगलकी फरमान सुनाते हुए टाइगर जम्प पर रोक लगा दिया है ।
हुआ युँ कि फिजिकल की परीक्षा जब शुरू हुई तो दौड़ में 40 प्रतिशत विद्यार्थी पास हो गए । इस दौरान पहले चरण में टाइगर जम्प वालों को पास भी किया गया । लेकिन दौड़ में इतनी ज्यादा संख्या में पास होते अभ्यर्थियों को देख बीपीएसएससी के आला अधिकारियों ने अचानक से आकर एक तुगलकी फरमान सुना दिया । यह फरमान था कि अब से यानी उसी समय से दौड़ में पास अभ्यर्थियों का भी टाइगर जम्प मान्य नहीं होगा । ऐसे में वो तमाम अभ्यर्थी जो टाइगर जम्प की प्रैक्टिस करके आएं थे एकाएक से फैल हो गएं । न ही इस फरमान के लिये पहले से कोई आदेश पारित हुआ था न ही अभ्यर्थियों को इसके बारे में कोई सूचना दी गई थी । अचानक से लिये गए इस फैसले ने हजारों दारोगा पास अभ्यर्थियों को एक ही झटके में मैदान से बाहर कर दिया । जबकि कुछ ही दिन पहले बिहार पुलिस की फिजिकल परीक्षा में इस जम्प को मान्यता दी गई थी । वैसे भी आवेदन या कहीं और इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि टाइगर जम्प नहीं मारना है ।
क्या होता है टाइगर जम्प
टाइगर जम्प हाई जम्प का ही एक स्वरूप है । जिसमें हाई-जम्प करते समय अभ्यर्थी सबसे पहले डंडे के उपर से अपना सर बाहर करते हैं और फिर दोनो पैरों को बाहर निकालते हुए दुसरी तरफ गद्दे पर गिरते हैं । ऐसे में उन अभ्यर्थियों को सहुलियत मिलती है और वो आसानी से पास हो जाते हैं ।