पिछले दिनों पटना भारी जलजमाव से त्रस्त था । इन्द्र देवता मेहरबान थे सो लगातार बारिश होती रही और पटना जलमग्न हो गया । नेताओं ने भगवान को दोष दिया तो, जनता ने नेताओं का ।
लेकिन रासंदेश राय आरोप प्रत्यारोप से एक कदम आगे बढ़ केस ही कर दिये । राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव की स्थिति को लेकर अब पटना के सीजेएम कोर्ट में केस दायर किया गया है। बता दें कि जलजमाव के कारण पटनावासियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा था। इसी को लेकर वकील रामसंदेश राय ने सीजेएम कोर्ट में कई हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पटना सिविल कोर्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के विरुद्ध परिवाद दायर किया गया है। हाईकोर्ट के वकील राम सन्देश राय ने पिछले दिनों लगातार बारिश के बाद राजधानी में हुए भारी जलजमाव को लेकर कोर्ट से उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
सीएम, डिप्टी सीएम के अलावा मेयर पर भी केस
इनके अलावा दायर परिवाद में मेयर सीता साहू, नगर विकास विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव, नगर आयुक्त आनन्द किशोर और डीएम कुमार रवि का नाम भी शामिल है। वकील ने सरकार और जिला प्रशासन को जलजमाव के लिए जिम्मेदार बताते हुए इन पर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाया है।
सरकार पर रामसंदेश राय ने लगाया लापरवाही का आरोप
वकील रामसंदेश राय ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार की लापरवाही और उदासीनता के कारण राजधानी की जनता को भयंकर जलजमाव और महामारी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ड्रेनेज सिस्टम के काम नहीं करने और सरकार के विफल होने से पटना की जनता को त्रासदी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि जलजमाव के दौरान और बाद में डेंगू और महामारी से लोगों की जान जा रही है। वहीं, सरकार समीक्षा बैठक कर इस मामले की लीपापोती करने में व्यस्त है।