खेत की रखवाली कर रहे किसान को आदमखोर बाघ ने मार डाला। सोमवार रात को बाघ ने किसान पर हमला कर दिया । बाघ के हमले में किसान की मौत हो गई । घटना की जानकारी सुबह लोगों को हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया ।
बगहा के गोवर्धना की घटना
बगहा के गोवर्धना इलाके की यह घटना है, जहां बाघ ने किसान को मौत के घाट उतार दिया है। गोवर्धना के बगही गांव में किसान सोहन महतो रात में अपने खेत की रखवाली कर रहा था। फसल की रखवाली के दौरान ही वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व का एक बाघ बाहर आ गया और उसने किसान पर हमला कर दिया। फसल की रखवाली कर रहे किसान सोहन महतो को बाघ ने मार डाला। बाघ के हमले की चपेट में आकर किसान सोहन महतो की मौके पर ही मौत हो गई। वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
वीटीआर के पास के गांवों में दहशत
बगहा में बाघों का एक बड़ा टाइगर रिजर्व है। वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के आसपास के गांव में दहशत व्याप्त हो गया है। बाघ ने जिस तरह से हमला करके किसान को मार डाला है, उससे आसपास के लोग भी डर चुके हैं। किसानों और ग्रामीणों को बाघ के हमले का डर सता रहा है।