पटना में अब 15 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। पटना नगर निगम की ओर से 20 जगहों पर यह व्यवस्था की गयी है। पटना की मेयर सीता साहू ने आज इस योजना का उद्घाटन किया। मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बस स्टैंड के साथ-साथ शहर के कई प्रमुख इलाकों में 15 रुपये में भरपेट खाने की व्यवस्था की गयी है।
भामाशाह फाउंडेशन संस्था की तरफ से इन जगहों का चयन किया गया है। गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के पास 15 रुपये में गुणवत्तापूर्ण भोजन की थाली योजना के उद्घाटन के अवसर पर मेयर सीता साहू ने कहा कि निगम की इस व्यवस्था से शहर में आनेवाले जरूरतमंदो, दैनिक मजदूर, सफाई कर्मचारी, रिक्शा ठेला चालकों को कम कीमत में गुणवत्ता पूर्ण भोजन मिल सकेगी।
इससे पहले गायघाट में इसकी शुरुआत की गयी थी। पटना के कारगिल चौक पर आज इसका उद्घाटन किया गया जहां मेयर,डिप्टी मेयर व निगम के अधिकारियों ने भोजन का स्वाद चखा। मेयर ने यह भी बताया कि इस व्यवस्था से लोगों को पैसे की बचत होगी और साथ ही उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। यहां दिन और रात में अलग-अलग मेन्यू रहेगा। इससे पहले ट्रायल के तौर पर गरीब मजदूरों व सफाईकर्मियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए गायघाट स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा से इस योजना की शुरूआत की गयी थी। भामाशाह फाउंडेशन की ओर से 15 रुपये में भोजन की थाली परोसी जा रही है। इसमें दिन में चावल, दाल, सब्जी, भुजिया व अचार मिलता है। वहीं रात में 15 रुपए में पांच रोटी, दाल, सब्जी, भुजिया व अचार दिया जाता है।