साक्षी
कोरोना महामारी के बीच सरकार ने किसानों को ध्यान में रखते हुए बीजों के होम डिलवरी को मंजुरी दे दी है । इस महामारी के बीच बीज की कमी न हो राज्य में इसके लिए बिहार के कृषि विभाग ने यह बयान जारी किया कि खरीफ फसलों के बीज की होम डिलीवरी करेगा।
कृषि विभाग बीज उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रहा है और विभाग की कोशिश है कि राज्य को बीज के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सके ताकि आने वाले समय में बीज को लेकर किसी भी तरह की कमी ना हो और ना ही फसलों की उपजाई रुके।
एक बैठक में कृषि मंत्री प्रेम कुमार (Minister Prem Kumar) ने भी माना कि राज्य में 15 लाख क्विंटल बीज की आवश्यकता है और उनमें से बिहार सबसे पीछे है, इसीलिए राज्य में बिहार राज्य बीज निगम को बीज उत्पादन कि क्षमता बढ़ाने के साथ बीज प्रसंस्करण इकाईयों की क्षमता भी बढ़ानी होगी।
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने खरीफ मौसम में राज्य के किसानों को विभिन्न फसलों के बीज समय पर उपलब्ध कराने के लिए वीडीयो कांफ्रेस के जरिए बैठक की और मंत्री ने कड़े लहजे में कहा कि काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और आगे कोई परेशानी ना हो उसके लिए घर घर जाकर बीज कि होम डिलीवरी सेवा भी शुरू होंगी।