दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरूआत के समय सी ही सुर्खियों में रहा है । कभी सबसे ज्यादा यात्रियों के लिये तो कभी एयरपोर्ट की असुविधा के लिये । लेकिन ये खबर दरभंगा वासियों के लिये खुशी का है । अब रोज मुंबई से 4 उड़ान दरभंगा के लिये उड़ेगी । यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्पाइस जेट की ओर से मुंबई से दरभंगा के लिए विमानों की संख्या बढ़ायी जा रही है। अब 15 अगस्त से प्रतिदिन दो की जगह चार विमान उड़ान भरेंगे। इसके लिए अग्रिम बुकिंग शुरू कर दी गयी है। शुरुआती किराया लगभग चार हजार रुपये रखा गया है।
बताया जाता है कि यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए स्पाइस जेट ने यह निर्णय लिया है। हालांकि दरभंगा से मुंबई जाने के लिए यात्रियों की संख्या उस हिसाब से नहीं बढ़ी है। पूर्व की तरह मुंबई के लिए दो विमान ही उड़ान भरेंगे। मुंबई से दरभंगा के लिए पहला विमान सुबह 10।50 बजे व अंतिम विमान दोपहर 01।30 बजे टेक ऑफ करेगा।
बता दें कि दरभंगा-मुंबई व दिल्ली रूट पर सबसे अधिक यात्री सफर करते हैं। विमानों की संख्या बढ़ने से टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ और बढ़ेगी। सिविल एन्क्लेव में कम जगह होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।