बिहार चुनाव नजदीक है, ऐसे में पॉलिटिकल कॉरिडोर में इन दिनों चुनावी प्रचार- प्रसार पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है. इसी कड़ी में वैशाली के बिदुपुर में नित्यानंद राय की चुनावी सभा थी. जिसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भावुक होकर जनता से वोट डालने की अपील करते नज़र आए.
दससल वैशाली के बिदुपुर के आरएस स्थित जौहरी थम्मन हाईस्कूल के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी प्रतिष्ठा आपके हाथों में है. मेरी रक्षा कीजिए… और वैशाली के आठों सीट पर एनडीए प्रत्याशियों को जिताकर मेरी लाज बचा लीजिए. नित्यानंद राय ने कहा कि चुनाव के बाद मैं इस स्थिति में रहूं कि मुझसे पूछा जाए तो बता सकूं कि यह वैशाली जिले के लोगों की जीत है.
चुनाव है तो सब संभव है. यही वजह है कि सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से वोट मांग रही है. नित्यानंद राय ने भावुक होकर वोट मांगना ज्यादा उचित समझा. उन्होंने कहा कि आपलोग हम पर भरोषा करें और इस जगह पहुंचाए ताकि मुझे प्रायश्चित न करना पड़े. जो अपनी धरती पर हार जाएगा उसे सम्मान के साथ जीने का अधिकार नहीं है.