![Nitish Kumar, Cabinet Bihar, Bihar samachar, Bihar news, Bihar update, Bihar big breaking, bihar khabar, Dainik Jagran, Dainik Samachar, Saharsa, madhepura,](https://www.thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/07/Nitish-Kumar-1-1024x528.jpg)
बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बिहार के डीजीपी के साथ-साथ मुख्य सचिव और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. नेक संवाद में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है.
एक तरफ मुख्यमंत्री लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दरभंगा में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए अपराधियों ने सरकार को खुली चुनौती दे डाली है.
मुख्यमंत्री के साथ हो रही इस बैठक में बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ साथ गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. डीजीपी एसके सिंघल के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय के बड़े अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.