एनडीए की नाम बदलने वाली नीति में अब नीतीश कुमार भी शामिल हो गए हैं । फर्क बस इतना है कि भाजपा अपने लोगों के नाम पर सड़कों, रेलवे-स्टेशनों का नाम बदल रही है वही नीतीश कुमार ने इसके विपरीत नेहरू के नाम पर सड़क का नामकरण कर दिया है । बता दें कि कल सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई । कैबिनेट की बैठक में 15 एजेंडों पर मुहर लगी है । इसमें पटना स्थिल बेली रोड का नाम नेहरू पथ करने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है । इसके अलवा ग्रामीण विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया ।
बिहार सरकार का कैलेंडर 2020 को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। जल जीवन हरियाली के लिए सरकार ने कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया है । बैठक में 24 हजार 524 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है । सरकार ने यह राशि अगले 3 साल में राशि खर्च करने का लक्ष्य रखा है ।
बेहतर पुलिसिंग के लिए 43 SDPO का पद सृजित किया गया है। बिहार कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है। भवन निर्माण में 44 सहायक अभियंता को सेवा विस्तार दिया गया है।
वहीँ, बिहार चौकीदार संवर्ग संशोधन नियमावली-2019 गठित किए जाने की स्वीकृति मिली है। बिहार के 24 जिला मुख्य़ालय में एक एरब 23 करोड़ 54 लाख की लागत से जिला पंचायत संसाधन केंद्र के निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
आपको बता दें कि मोदी सरकार में अब तक कई रेलवे स्टेशन और सड़को का नाम मुगल के राजाओं से बदलकर आधुनिक युग के राजनेताओं और चिंतकों के नाम पर कर दिया गया है ।