मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में शामिल हुए।इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने साफ कर दिया कि बख्तियारपुर का नाम बदलने की बात फालतू है। उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर मेरा जन्मस्थान है उसका नाम क्यों बदलेगा ?
फालतू बात है-सीएम
दरअसल बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश से मांग किया था कि बख्तियारपुर का नाम बदला जाना चाहिए। जिस शख्स के नाम पर बख्तियारपुर का नाम है उसने ही नालंदा विवि को तबाह किया था। ऐसे में बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश कुमार के नाम पर होना चाहिए। यह सवाल सुन नीतीश कुमार भड़क गये। उन्होंने कहा कि क्या फालतू का बात है। बख्तियारपुर का नाम क्यों बदलेगा ? वहां मेरा जन्म हुआ है। बख्तियारपुर के नाम पर फालतू का बात करते रहता है। आपको पता है कि जब ऑल इंडिया कानून बन रहा था तो पार्लियामेंट मेंबर ने क्या कहा….जिस नालंदा यूनिवर्सिटी को नष्ट किया गया वह यहीं पर कैंप रखा था और वहीं से नालंदा गया था। अब उसी बख्तियारपुर में जन्मा एक व्यक्ति है जो नये सिरे से नालंदा विवि बनवा रहा है। ऐसे में बख्तियारपुर का नाम बदलने की बात फालतू है।