नीतीश कुमार । बिहार के मुख्यमंत्री । कल सड़कों पर उतरकर उन्होनें कोरोना का जायजा लिया । उसके बाद क्राइसिस मैनजेमेंट की बैठक हुई । और फैसला हुआ कि राज्य के सभी स्कूल और कोचिंग को खोल दिया जाय । तर्क दिया गया कि बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है । कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 7 अगस्त 2021 से फिर से खोलने की अनुमति दी गई है।
इसके अलावे शॉपिंग मॉल और सिनेमाघरों को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है । विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुल रहे शैक्षणिक संस्थान में केवल 50 फीसदी ही क्षमता रहेगी। सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को ट्वीट कर स्कूलों को फिर से खोलने जाने का ऐलान किया।
इन नियमों का करना होगा पालन खुल रहे सभी शैक्षणिक संस्थानों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्त से पालन करना होगा। सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और तकनीकी शिक्षा संस्थान कुल उपस्थिति की 50 फीसदी क्षमता पर संचालन शुरू करेंगे। कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल भी 16 अगस्त 2021 से फिर से खुलेंगे। इन छात्रों के लिए कक्षाएं भी कुल उपस्थिति की 50 फीसदी क्षमता पर संचालित की जाएंगी।
जारी रहेगी ऑनलाइन कक्षाएं ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने के साथ-साथ पहले की तरह उपस्थिति को अभी तक अनिवार्य नहीं किया गया है। इसलिए छात्र अभी भी अपनी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रख सकते हैं। कक्षा 10वीं से ऊपर के पाठ्यक्रमों से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने वाले कोचिंग संस्थानों को भी 50 फीसदी क्षमता पर फिर से खोलने और संचालित करने की अनुमति दी गई है। हालांकि केवल उन्हें ही संस्थान में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, जिनका टीकाकरण हुआ है।