नेपाल यह किसी के भी उकसावे में कर रहा हो । लेकिन कर रहा है घिनौनी हरकत । उत्तर प्रदेश नेपाल बॉर्डर पर अभी भारतीय नागरिकों के पिटाई का मामला ठंढ़ा ही नहीं हुआ था कि रक्सौल बॉर्डर पर फिर एक बार नेपाली पुलिस ने एक भारतीय नागरिक की पिटाई कर दी ।
नेपाल सीमा पर तैनात आर्म्ड पुलिस फोर्स ने रक्सौल के पनटोका गांव के कामेश्वर साह की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे वह जख्मी हो गया। वह पनटोका जांच चौकी के एसएसबी जवानों की अनुमति लेकर अपने एक साथी से मिलने ग्रामीण रास्ते से जा रहा था। इसकी सूचना उन्होंने एसएसबी अधिकारियों को दी। एसएसबी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने नेपाल आर्म्ड फोर्स से इस शिकायत से अवगत कराया है।
नेपाल बॉर्डर पर गतिविधियां तेज
भारत-नेपाल के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच नेपाल ने पश्चिम चम्पारण से सीतामढ़ी तक बॉर्डर पर गतिविधियां तेज कर दी है। नेपाली प्रहरियों ने जहां पश्चिम चम्पारण से सटे नेपाली क्षेत्र के देशावता, विशुनपुरवा, पांडेपुर, मिर्जापुर, बलुआ आदि जगहों पर पोस्ट बनाए हैं। वहीं सीतामढ़ी के सोनबरसा के लालबंदी बॉर्डर पर फायरिंग की घटना के बाद नेपाली पुलिस बॉर्डर से थोड़ा पीछे हटते हुए जवानों की संख्या बढ़ा दी है। नेपाली पोस्ट पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती को नेपाल के नये नागरिकता विधेयक की तैयारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
पनटोका बॉर्डर पर नेपाल ने बनायी सीमा चौकी और वाच टॉवर
भारत-नेपाल के रक्सौल स्थित पनटोका बॉर्डर पर सरिसवा नदी के उस पार नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने सीमा चौकी व वाच टावर स्थापित कर ली है। एसएसबी 47वीं बटालियन ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। एसएसबी की टीम ने भूमि की पैमाइश भी शुरू की है। पिलर संख्या 393/13 से 393/ 318 तक के बीच के चार सहायक पिलर के गायब होने की सूचना है। इसी मिसिंग पिलर के बीच नेपाल ने भारतीय भूमि को अतिक्रमण कर उस पर सीमा चौकी व वाच टॉवर कायम कर लिया है। वाच टॉवर से नेपाली जवान 24 घंटे भारतीय क्षेत्र पर नजर रख रहे हैं। इस क्षेत्र से ही पनटोका गांव होते नेपाल जाने आने का रास्ता है। सीमा पार नेपाल का अलउ सिरिसिया(छोटी भंसार) है। जिससे नेपाल आवागमन होता है, जो बॉर्डर सील होने के कारण बंद है। यहां मुख्य पिलर संख्या 393 है। जहां एसएसबी का चेक पोस्ट है।