बिहार में का बा.. गाने वाली नेहा सिंह राठौड़ कल अचानक से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फुट-फुटकर रो पड़ी। असल में ये रोना उनकी माँ को लेकर था । नेहा सिंह राठौड़ के मां कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। जिसके बाद उनकी हालत खराब होने लगी थी । तत्काल कोई मदद मिलता नहीं देख उन्होनें सोशल मीडिया से मदद मांगी ।
वहीं मां की इलाज के लिए साधन नहीं मिल पाने पर नेहा सिंह राठौड़ ने शुक्रवार की देर शाम अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो डाला। वीडियो में वे कह रही हैं कि उनकी मां कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं। उन्हें इलाज के लिए कैमुर सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है लेकिन स्थिति अच्छी नहीं है। डॉक्टर कह रहे हैं कि उन्हें इलाज के लिए सासाराम के जमुहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना चाहिये। लेकिन उनके पास इतना संसाधन नहीं है कि वे अपनी मां को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जा सकें।
प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास ने नेहा का वीडियो देखने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ तेजस्वी यादव से नेहा के लिए मदद मांगी। कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा “आदरणीय नीतीश कुमार जी, एक प्रतिभाशाली बेटी आपकी ओर देख रही है. मदद करिये। प्रिय तेजस्वी यादव, आप सत्ता में नहीं है किंतु प्रभावी तो हैं। आप का हाथ बढ़े। नेहा की आंखों में आंसू उसकी जिजीविषा की हार है. आप दोनों पर न हो तो बता दीजिये, बिहार बेटियों का दुख हरना जानता है.”
डॉ कुमार विश्वास के ट्विट के कुछ मिनटों बाद ही तेजस्वी यादव हरकत में आये।तेजस्वी ने ट्विटर पर कुमार विश्वास को जवाब दिया “कुमार भाई, नेहा बहन की माता जी को सदर अस्पताल में हमारे विधायक सुधाकर सिंह जी ने ही भर्ती कराया था। अब इनकी इच्छानुसार उन्हें नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार में शिफ़्ट करा रहे है। जरूरी दवा के लिए विधायक जी अपनी गाड़ी वाराणसी भेज चुके है। हमारी टीम लगातार नेहा बहन के संपर्क में है।”