नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) बहुत जल्द नीट रिजल्ट जारी कर सकती है। नीट आंसर-की, क्वेश्चन पेपर और ओएमआर शीट के बाद अब स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है। न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक एनटीए अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि नतीजों की घोषणा 12 अक्टूबर तक कर दी जाएगी। हालांकि एनटीए ने इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
नतीजों की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम ntaneet.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार नीट कट ऑफ ( NEET Cut off 2020 ) ज्यादा ऊपर जा सकती है क्योंकि स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा थी। साथ ही कोरोना के चलते परीक्षा टलने की वजह से स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए काफी ज्यादा टाइम मिल गया था। इसके अलावा प्रश्न पत्र भी अपेक्षाकृत आसान बताया गया। नीट रिजल्ट से पहले या उसके साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी।
उधर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा है कि नीट परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगे किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए नीट परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे।
13 सितंबर को देश भर में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। नीट में पंजीकृत कुल 15.97 छात्रों में से 14.37 लाख छात्रों ने परीक्षा दी।
इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा।