प्रतियोगी परीक्षा नीट का आयोजन जिले के छोटे-छोटे कस्बों व प्रखंड मुख्यालयों पर स्थित केंद्रों परट होगा। वहां तक आने-जाने के लिए परीक्षार्थियों को दिक््कतें न सहनी पड़ें, इसके लिए राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से पूरी तैयारी की गई है। परीक्षा के लिए निगम की ओर से पटना से जुड़े आसपास के हरट छोटे-बड़े कस्बों व शहरों के लिए नगर सेवा की 250 से अधिक बसों का परिचालन किया जाएगा।
पटना से गया, औरंगाबाद, सासाटाम, डेहरी, नवादा, बिहाटशटीफ, हाजीपुर, मुजफ्फटपुर, दरभंगा, सिवान, छपरा, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहाटी, जयनगर, बैगूम्नराय, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया व मुंगेर के नगर सेवा के लिए पटना से बिहठा, बिक्रम, पालीगंज, नौबतपुर, जहानाबाद, मसढ़ी, हाजीपुर, बिहाटा, बख्तियारपुर, बाढ़ व मोकामा आदि के लिए बसें चलेंगी।
निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह ने बताया, 250 से अधिक बसों का परिचालन किया जा रहा है। पटना से हर शहर को कनेक्ट करने की कोशिश की गई है। छात्रों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए निश्चित अंतराल पर बसें चलेंगी। वहीं, रेलवे की ओर से पटना से गया व झाझ्ा के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है।
देश भर में 13 सितंबर यानी आज मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) आयोजित की जाएगी। नीट परीक्षा के मद्देनजर राज्यों ने कोरोना वायरस प्रतिबंधों के साथ परिवहन में भी ढील दी है। कोरोना महामारी के बीच नीट परीक्षा के आयोजन पर कुछ छात्रों और विपक्षी शासित राज्यों द्वारा चुनौती दी गई थी। उन्होंने कहा था कि इस समय इन परीक्षाओं को आयोजित करने से छात्रों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में नीट और जेईई परीक्षा को टालने की याचिका दायर की गई थी। हालांकि कोर्ट ने कहा कि परीक्षा को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए आयोजित किया जा सकता है।
नीट परीक्षा के लिए इस बार करीब 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण एनटीए ने कुछ उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र बदल दिए हैं। जिन उम्मीदवारों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया है उन्हें मैसेज, ईमेल या फोन के जरिए सूचित किया गया है। नीट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।