नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM) के पायलट प्रोजेक्ट में बिहार के भी चुनिंदा जिलों को शामिल किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने एनडीएचएम की पहली स्टीयरिंग ग्रुप की ऑनलाइन की बैठक में ये बात कही। इस विशेष योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की थी।
मौजूद समय में इसके अंतर्गत छह केंद्र शासित राज्यों में शुरू की गई है। वर्तमान में इसके विस्तार करने योजना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय विचार कर रहा है। बैठक में अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आएगी। फिलहाल इसे चंडीगढ़ए लद्दाख, दादरनगर हवेली, दमन द्वीप, पंडीचेरी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के अलावा लक्ष्यद्वीप में पायलट मोड पर शुरू किया है।
उन्होंने कहा कि इसका विस्तार करके बिहार और यूपी जैसे बड़े राज्यों के कुछ जिलों और मेडिकल कॉलेजों में भी इसे शुरू करना चाहिए। इससे पूरे देश को इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर डिजिटल हेल्थ कार्डबनाने का काम बक्सर और भागलपुर जिलों में प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया है।