मुजफ्फरपुर सदर थाने के गोबरसही में शनिवार को दिनदहाड़े पिस्टल से लैस अपराधियों ने आईसीआईसीआई बैंक से आठ लाख पांच हजार 115 रुपये लूट लिये । घटना दिन के 11: 42 बजे घटी ।
दो बाइक से पहुंचे छह अपराधियों ने बैंक के गार्ड को पिस्टल की नोक पर कब्जे में लेते हुए उसकी दोनाली बंदूक भी छीन ली। एक मिनट में वारदात को अंजाम देकर सभी सुमेरा की ओर फरार हो गए। घटना के वक्त ब्रांच में आठ कर्मी व चार ग्राहक मौजूद थे। सूचना मिलने पर एसएसपी मनोज कुमार समेत कई पुलिस अधिकारियों ने बैंक पहुंचकर मैनेजर व कर्मियों से पूछताछ की। अधिकारियों ने ब्रांच के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। बाद में मैनेजर राजेश कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
मैनेजर ने बताया कि अपराधी अचानक पिस्टल लहराते हुए घुसे। सबसे पहले गार्ड दिनेश कुमार तिवारी पर पिस्टल भिड़ाते हुए बंदूक छीन ली। इसके बाद कर्मियों व ग्राहकों को धमकाते हुए चुप बैठने को बोल कैशियर ब्रजेश कुमार को कब्जे में लिया। कैश काउंटर पर रखे आठ लाख पांच हजार 115 रुपये बैग में रख लिये। करेंसी चेस्ट को खंगालने की कोशिश तक नहीं की। दो ने हेलमेट व चार ने गमछे से चेहरा छिपा रखा था ।
सदर थाना क्षेत्र में एक माह में तीसरी लूट:एक माह के अंदर सदर थाना क्षेत्र में लूट की तीसरी घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। इससेे पहले गोबरसही से महज एक किमी की दूरी पर 27 सितंबर को एसबीआई की भिखनपुरा ब्रांच से आठ लाख की लूट हुई थी। छह सितंबर को भगवानपुर स्थित श्रीराम फाइनेंस से 17.62 लाख की लूट हुई थी।
भाषा इनपुट के साथ साभार डेली बिहार