साक्षी
मुजफ्फरपुर के ऑटो टिपर खरीद की निविदा में भाग लेने वाले एक तिरहुत ऑटो मोबाइल के प्रतिनिधि संजय कुमार गोयनका ने धांधली कि शिकायत की थी। मंगलवार को नगर विकास विभाग ने करोड़ों रुपए के हुए ऑटो टिपर घोटाले में सुरेश कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।करोड़ों रुपये के ऑॅटो टिपर खरीद घोटाला में अब महापौर सुरेश कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई है। नगर विकास विभाग के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा को महापौर के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस संबंध में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि जिलाधिकारी का पत्र मिला है। वे इसका अध्ययन कर रहे है। अध्यन के बाद ही इस संबंध में कुछ कह सकते हैं।
यह जानकारी भी सामने आ रही कि, महापौर एवं दो पूर्व नगर आयुक्त समेत 10 आरोपितों के खिलाफ खिलाफ निगरानी अन्वेशण ब्यूरो ने मुकदमा दर्ज किया था। जनवरी में सभी के खिलाफ मुकदमा चलाने की संबंधित विभाग के सक्षम पदाधिकारी से अनुमति मांगी थी।
महापौर के अलावा कार्यवाई की जद में पूर्व नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, पूर्व प्रभारी नगर आयुक्त रंगनाथ चौधरी और पूर्व कार्यपालक अभियंता बिंदा सिंह, डूडा के कार्यपालक अभियंता महेंद्र सिंह, सहायक अभियंता नंद किशोर ओझा, मो. कयामुद्दीन अंसारी, जूनियर इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, और भरत लाल चौधरी हैं।