![Mukesh Sahni Press Confrence Live, Bihar, Bihar Election, Bihar news, Bihar update,](https://thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/10/Mukesh-Sahni-Press-Confrence-Live-1024x528.jpg)
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के साथ ही घमासान शुरू हो गई है. विकासशील इन्सान पार्टी (VIP) सुप्रीमो मुकेश साहनी सीट शेयरिंग के ऐलान से बाद खासे नाराज हो गए. साहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच ही महागठबंधन छोड़ने का ऐलान भी कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश साहनी ने कहा कि जो हमारे साथ अभी हो रहा है वह कहीं न कहीं बैकस्टैबिंग है. मैं इस गठबंधन से बाहर जा रहा हूं और कल मीडिया को संबोधित करूंगा. बता दें कि महागठबंधन ने सीटों का बंटवारा कर दिया है. इस विधानसभा चुनाव में आरजेडी (RJD) 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो वहीं कांग्रेस के खाते में 70 सीटें होंगी.
सहनी ने तेजस्वी को बताया मतलबी, फिलहाल अकेले रहेगी VIP : महागठबंधन में विद्रोह कर बाहर निकले मुकेश सहनी ने आज तेजस्वी यादव पर ताबड़तोड़ हमला बोला है. मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव पर धोखा देने के साथ-साथ यह भी आरोप लगाया है कि वह बिहार के युवाओं को ठगने का काम कर रहे हैं. सहनी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौर से तेजस्वी यादव उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे थे और जब शनिवार को एक बार फिर उन्होंने पीठ में खंजर घोपा तो उन्होंने विद्रोह कर दिया.