सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी लड़ेंगे चुनाव: महागठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल हुए वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने सिमरी बख्तियारपुर से टुनाव लड़ने का फैसला किया है.
लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी खगड़िया संसदीय सीट के हसनपुर, सिमरी-बख्तियारपुर, अलौली, खगड़िया, बेलदौर और परबत्ता में सभी जगह 40 हजार से अधिक वोटों से पिछड़ गए थे. उनकी पार्टी मुजफ्फरपुर और मधुबनी में भी कुछ खास नहीं कर पाई. सिमरी-बख्तियारपुर में मुकेश सहनी को लोकसभा में जितने वोट मिले थे, उसका आधा वोट ही उनके प्रत्याशी को उप चुनाव में मिले.
हालांकि इस बार बीजेपी के साथ गठबंधन होने के बाद से मुकेश सहनी का हौसला काफी बढ़ा हुआ है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट से इस बाच चुनाव जीत जाएंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी को बीजेपी ने 11 सीटें दी है. देखना दिलचस्प होगा कि मुकेश सहनी की पार्टी कितनी सीटों पर विजय पताका लहराती है.