मिली ताजा सूचना के आधार पर महागठबंधन ने आपसी सामजस्य बैठाते हुए सीटों का बंटवारा संपन्न की। सीटों की बंटबारा को लेकर राजनीतिक पार्टियो को राश नहीं आई। नाराज विकाशील इंसाफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने का दावा किया है।
मुकेश सहनी ने कहा, कि महागठबंधन को एकजुट रखने के लिए वे कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है। लेकिन जब सीटों के एलान में उनकी पार्टी का जिक्र नहीं किया गया तो वे नाराज हो गये। जिसके बाद उन्होंने भरे मंच से कहा कि मेरे पीठ में खंजर भोंका गया है। इसके बाद उन्होंने महागठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया।
बड़ी भाई की भूमिका में राजद 144 सीटों के साथ है, जिसमें उन्हें वीआईपी और जेएमएम को सीटें भी देनी थी। जिसमे् विकासशील इंसाफ पार्टी के अलग हो गई है। वही कांग्रेस को 70 विधानसभा सीटें मिल गई हैं। महागठबंधन मे सीपीआई (6) सीपीएम (4) तथा सीपीआई माले को (19) सीटें मिली है।