एनडीए के घटक दल वीआईपी को भाजपा कोटे से 11 सीटें दी गई हैं। वीआईपी ने अपनी चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसमें दिलचस्प पहलु यह है कि भाजपा ने वीआईपी को न केवल अपनी सीटें दी है, बल्कि साथ में उम्मीदवार भी दिया है।
वीआईपी ने जिन चार उम्मीदवारों की घोषणा की है, उसमें तीन नाम भाजपा नेताओं के हैं। ये वीआईपी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। अलीनगर से मिश्रीलाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है, ये 2015 के चुनाव में अलीनगर से ही भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़े थे।
इस बार भी भाजपा से इस सीट के लिए इनके नाम पर ही मुहर लगा थी। वहीं केवटी से वीआईपी के उम्मीदवार हरि सहनी भी भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं। जबकि मधुबनी से वीआईपी उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ, भाजपा के ही एमएलसी हैं। चौथे प्रत्याशी ब्रह्मपुर सीट से जयराज चौधरी बिंद हैं।