बिहार के तिरहुत प्रमंडल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कृषि समन्वयक स्तर पर चार लाख 37 हजार 642 आवेदन रद्द हो गया है। इन आवेदनों में गड़बड़ी पायी गयी है। किसी में जमीन का ब्योरा गलत है। वहीं सैकड़ों ऐसे आवेदक है जो इस योजना के लिए सही पात्र नहीं है। तिरहुत प्रमंडल के छह जिले में 24 लाख 75 हजार 308 किसानों ने आवेदन किया है।
सबसे अधिक आवेदन पूर्वी चंपारण जिले में हुआ है। यहां के छह लाख 93 हजार 512 किसानों ने आवेदन किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर में पांच लाख 71 हजार 275 किसानों ने आवेदन किया है। पश्चि चंपारण में चार लाख 41 हजार 846 आवेदन, सीतामढ़ी में चार लाख 22 हजार 403 आवेदन, शिवहर में सबसे कम 64 हजार 810 आवेदन किया गया है।
कृषि समन्वयक स्तर पर सबसे अधिक सीतामढ़ी में एक लाख 25 हजार 779 आवेदन रद्द किया गया है। वहीं, मुजफ्फरपुर में एक लाख सात हजार 408 आवेदन को रद्द किया गया है। वैशाली में 43 हजार 346, शिवहर में 13 हजार 21, पूर्वी चंपारण में 84 हजार 879, पश्चिम चंपारण में 63 हजार 209 आवेदन रद्द किया गया है। प्रमंडल में कृषि समन्वयक स्तर पर 31 हजार 322 आवेदन पेंडिंग है।
सीओ स्तर पर प्रमंडल में दो लाख 31 हजार 84 आवेदन को रद्द किया गया है। वहीं सीओ स्तर पर 42 हजार 638 आवेदन पेंडिंग है। एडीएमआर स्तर पर 17 लाख 11 हजार 365 आवेदन स्वीकृत किया गया है। वहीं, 42 हजार 509 आवेदन को रद्द कर दिया गया है। जबकि एडीएमआर स्तर पर छह हजार 648 आवेदन पेंडिंग है। जेडीए रामप्रकाश सहनी ने बताया कि आवेदन में गड़बड़ी व सही पात्र नहीं होने के कारण आवेदन को रद्द कर दिया गया है। क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना- पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रूपया दिया जाता है। यह एक दिसंबर 2018 से लागू है। किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है।