मोदी जी आज बिहार के दो लोगों से बात करने वाले हैं । ये दोनो जन औषधी के माध्यम से अपना ईलाज करवा रहे हैं । ये दोनो हैं मुजफ्फरपुर के जीवछ राम और रेखा देवी । प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दोनों गरीब मरीज पिछले 6 माह से अधिक समय से दवा ले रहे हैं। जन औषधि केंद्र आने से पहले दोनों ने बाजार में महंगी दवा की वजह से दवा खाना ही बंद कर दिया था, लेकिन जब प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (Prime Minister Jan Aushadhi Center) में बाजार से काफी कम कीमत पर दवा मिलने की जानकारी हुई तो जीवछ राम और रेखा देवी ने नियमित तौर पर दवा लेना शुरू किया।
बता दें कि दोनों ही गरीब मरीज ब्लड प्रेशर और सुगर की बीमारी से परेशान हैं। चिकित्सकों ने रोजाना दवा लेने की सलाह दी थी, लेकिन बाजार में जहां 2000 से 3000 प्रति दवा के लिए लग रहा था वही जन औषधि केंद्र में महज ढाई सौ रुपये में ही दवा मिल जा रही है।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय रहेंगे समारोह में
मुजफ्फरपुर के गौशाला रोड स्थित प्रधानमंत्री जन आरोग्य केंद्र में शनिवार को होने वाले समारोह की शुरुआत दिन के 10:00 बजे होगी। समारोह में जहां दिन के 11:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी सीधे जन औषधि केंद्र से दवा लेने वाले रेखा देवी और जीवछ राम से बात करेंगे वही समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत स्थानीय सांसद और विधायक भी समारोह में शामिल होंगे।
समारोह में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर के डीएम को भी आमंत्रित किया गया है। मुजफ्फरपुर शहर में फिलहाल गौशाला रोड मेंही जन औषधि केंद्र है। जबकि जिले में इस प्रकार के 4 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र चल रहे हैं।
90 फ़ीसदी तक की होती है बचत
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में मिलने वाले साढ़े सात सौ से अधिक प्रकार की दवाएं मिल रही हैं। इन दवाओं की कीमत बाजार में मिलने वाली दवा से 4 से 5 गुना तक कम है। यानी जो दवा बाजार में ₹100 में मिल रही है वैसी दवाएं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में महज ₹20 में मिल जा रही है। जबकि इन केंद्रों पर मिलने वाली दवाओं की गुणवत्ता बाजार में मिलने वाली दवाओं की तरह ही होती है।
केंद्र के संचालक ने बताया
मुजफ्फरपुर के गौशाला रोड में जून 2017 से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को चला रहे संचालक पंकज कुमार झा दिव्यांग हैं। दिव्यांगता के आधार पर ही उन्हें जन औषधि केंद्र चलाने का अवसर मिला है। News18 से बातचीत में संचालक पंकज कुमार झा ने बताया कि केंद्र खुलने के बाद शुरुआत के दिनों में महज 200 से ढाई ₹100 की बिक्री हो पाती थी, लेकिन अभी रोजाना औसतन 25 से ₹30000 की दवा बिक रही है। दूरदराज से गरीब मरीज उनके केंद्र पर दवा लेने आ रहे हैं। सस्ती दवा मिलने के कारण गरीब मरीजों की दुआ भी उन्हें मिल रही है और परिवार का भरण पोषण भी अच्छा से हो रहा है।
बिहार में हैं 160 केंद्र
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की संख्या 6200 है। इसमें से बिहार में 160 केंद्र हैं। बिहार के सभी 38 जिलों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुला हुआ है। मुजफ्फरपुर शहर में एकमात्र गौशाला रोड में जून 2017 में केंद्र खुला है जबकि दीघरा और जेतपुर समेत मुजफ्फरपुर जिले में कुल 4 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र हैx। साल 2008 में ही देश में जेनेरिक दवाओं के केंद्र के तौर पर जन औषधि केंद्र चल रहा था, लेकिन मोदी सरकार ने 200 की संख्या को आगे ले जाते हुए अभी तक 6200 केंद्र को खोल दिया है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सस्ते दवाओं के इस लोकप्रिय केंद्र की संख्या सरकार और बढायेगी।