कोरोना वायरस के महासंकट और देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से दीया जलाने की अपील की है। मोदी जी ने कहा कि उन्हेन 5 अप्रैल के रात 9 बजे 9 मिनट चाहिये । उनके इस बात पर जहाँ सोशल मीडिया में मीम्स की बौछार शुरू हो गई है वहीं दूसरी तरफ जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने मोदी जी को घेरा हैं ।
अपने ट्वीटर अकाउंट पर पप्पूइ यादव ने मोदी जी से कहा है,
आप फर्जी गरीब हैं। आपको नहीं पता है पूरा देश में गरीबों को आटा नहीं मिल रहा है। आपको मोमबत्ती जलाने की पड़ी है।
पीएम साहब
आप फर्जी गरीब हैं। आपको नहीं पता है पूरा देश में गरीबों को आटा नहीं मिल रहा है। आपको मोमबत्ती जलाने की पड़ी है।
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 3, 2020
बता दें कि दिल्ली में रहकर पप्पू यादव लगातार गरीबों और मजलूमों की मदद कर रहे हैं । पूरे बिहार में उनकी टीम पप्पू बिग्रेड और पप्पू सेवा दल के नाम से बिहार में काम कर रहे हैं । लाखों लोगों तक पप्पू यादव की टीम परोक्ष और अपरोक्ष रूप से पहुँच कर खाना बांट रही है ।
इस ट्वीट के माध्यम से भी उन्होने मोदी जी को यही चेताया है कि गरीबों के राशन के बारे में पहले सोचिये दीप या मोमबत्ती लोग बाद में भी जला लेंगे।