बिहार के 3 जिलों में पथ निर्माण के लिए 386 करोड़ राज्य सरकार ने मंजूर किये है। जिनमे दरभंगा और खगड़िया के बीच दरभंगा के कुशेश्वर स्थान से खगड़िया के फुलतोड़ा घाट से 22 किमी सड़क-पुल निर्माण के लिए 369.09 करोड़ की राशि की मंजूरी मिली है। स्वीकृत राशि मे 264.44 करोड़ रुपये से पथ निर्माण व भू अर्जन तथा 104.64 करोड़ रुपये तीन पुलों के निर्माण पर खर्च होंगे।
दरभंगा- कुशेश्वरस्थान वर्तमान स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे को बदलने के साथ फुलतोरा- कुशेश्वरस्थान के बीच नयी सड़क बनाई जानी हैं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से गुजरने वाली फुलतोरा- कुशेश्वरस्थान के बीच 6 पुलों का निर्माण भी किया जायेगा। इस सड़क के बन जाने के बाद इलाके की कनेक्टिविटी मधुबनी, सहरसा सहित अन्य जगहों से हो जायेगी। कुशेश्वरस्थान सहित आसपास का इलाका अधिकांश समय पानी से डूबा रहता है। ऐसे मे मिथिला के बाबाधाम के लिए नये नेशनल हाईवे से विकास का नया रास्ता खुलेंगा।
हाईवे का प्रस्तावित रास्ता दोनार से शिवनगरघाट- बिरौल होते हुए कुशेश्वरस्थान तक होगा। नया नेशनल हाईवे को खगड़िया- फुलतोरा- कुशेश्वरस्थान- बिरौल होते हुए दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित ईस्ट वेस्ट कॉरीडोर से मिलाने की योजना है। इस नेशनल हाईवे के बनने से ना सिर्फ दरभंगा और खगडिया सीधे जुड़ जायेंगे, साथ ही दोनों पड़ोसी जिलों की दूरी भी कम हो जाएगी। नये हाईवे के निर्माण के साथ ही खगड़िया के लोगों की दरभंगा एयरपोर्ट तक भी सीधी पहुँच होगी, जिसके बाद खगड़िया की पटना एयरपोर्ट पर निर्भरता खत्म हो जायेंगी।