![Bihar Election 2020, Bihar Election, RJD, JDU, Brendra kumar, RJD Birendra Kumar](https://thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/09/Birendra-Kumar-Left-RJD-join-JDU-1024x528.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल को एक और झटका लगा है। मंगलवार को आरजेडी के एक और विधायक ने जेडीयू का दामन थाम लिया। आरजेडी के तेघड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को जेडीयू की सदस्यता ली। तेघड़ा विधानसभा सीट बेगूसराय जिले के तहत है।
मंगलवार को जेडीयू सांसद ललन सिंह ने पटना में वीरेंद्र कुमार को जेडीयू की सदस्यता दिलाई। इसके बाद जेडीयू की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि अगर हम दरवाजे पूरी तरह खोल दें पूरा आरजेडी ही खाली हो जाएगा। आरजेडी में परिवार के अलावा कुछ भी नहीं है। जबकि दूसरी तरफी सीएम नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं। शायद ही कोई नीतीश कुमार के परिवार के बाकी लोगों के बारे में जानता होगा।
मालूम हो कि अब तक लालू यादव के समधी चंद्रिका राय समेत आरजेडी के 7 विधायक जेडीयू में शामिल हो चुके हैं। हालांकि आरजेडी ने भी जेडीयू को एक बड़ा धक्का दिया है। नीतीश सरकार में मंत्री श्याम रजक जेडीयू से अलग होकर आरजेडी में आए हैं।