मिथिला लोक-चित्रकला प्रतियोगिता 2021 विश्वप्रसिद्ध मिथिला चित्रकलाक कलागुरू कृष्ण कुमार कश्यपजी को समर्पित होगी। कश्यपजी पहले मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता 2019 के निर्णायक मंडल के अध्यक्ष के साथ इस प्रतियोगिता के प्रारंभ के प्रेरणाविंदु रहे हैं। हमलोग आयोजक रहे थे मगर हमलोगों से और कलाकारगण से ज्यादा उत्साहित रहे थे इस प्रतियोगिताके प्रारंभ और सतत क्रमिक आयोजन को लेकर।
बरहेता, दरभंगा के निवासी मिथिला विभूति स्व. श्री कृष्ण कुमार कश्यप मिथिला चित्रकला के वृहत आयाम और मिथिला चित्रकला प्रशिक्षण में समस्त जीवन समर्पित किये। विश्वस्तर पर आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है और विशेष जानकारी के लिए https://www.maithilmanch.in/mlckp2021/ देख सकते हैं।
इस साल के प्रतियोगिता के संयोजक गोपालजी ने कहा कि यह प्रतियोगिता मिथिला लोक-चित्रकला के लिए एक नया अनुभव होगा जिसमें विश्वस्तरीय कलाकारगण भाग लेंगे और प्रतिभागियों को मिथिला लोक- चित्रकला से जुड़े अनेक गुरुजनों और साधकों का अनुभव जानने को मिलेगा और समस्त मिथिला की कलात्मक एकता का अनुभव होगा।
इस प्रतियोगिता के आयोजन समिति के आशीष चौधरी और पुरुषोत्तम वत्स ने कहा कि मिथिला के समस्त लोककला प्रेमी आगे आकर हमलोगों के इस प्रयास को सफल बनाने में मार्गदर्शन करें और मिथिला चित्रकला के आयाम को बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 रहेगी।
विदित हो कि पिछले कई वर्षों से यह प्रतियोगिता “विद्यापति सेवा संस्थान, दरभंगा” के संरक्षण में “मैथिल मंच” आयोजित करती आ रही है जिसका परिणाम घोषणा और पुरस्कार वितरण दरभंगा में आयोजित “मिथिला विभूति पर्व समारोह” के अंतिम दिन किया जाता है।